चुनाव से पहले बिहार सरकार ने सम्राट चौधरी और तेजस्वी यादव समेत 6 नेताओं की बढ़ाई सुरक्षा

Last Updated 11 Aug 2025 02:49:24 PM IST

बिहार सरकार ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और कई अन्य नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी है। राज्य के गृह विभाग की एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई।


हालिया अधिसूचना के अनुसार, पहले से ही ‘जेड-प्लस’ सुरक्षा प्राप्त चौधरी को अब ‘एडवांस सिक्योरिटी लायसन’ (एएसएल) प्रोटोकॉल भी दिया जाएगा। इसके तहत सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य और अन्य विभागों सहित स्थानीय एजेंसियों के बीच समन्वय की आवश्यकता होती है।

प्रोटोकॉल में बहुस्तरीय सुरक्षा घेरे को भी अनिवार्य बनाया गया है।

राज्य में वीआईपी सुरक्षा प्राप्त लोगों के लिए खतरे के स्तर की समीक्षा के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को अब ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

सरकार ने पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह और बाढ़ के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू को भी ‘वाई-प्लस’ सुरक्षा प्रदान की है।

अधिसूचना के अनुसार, जनता दल (यूनाइटेड) की विधान परिषद सदस्य नीरा कुमार को ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।

‘जेड-प्लस’ सुरक्षा सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सबसे उच्च स्तर की सुरक्षा है।
 

भाषा
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment