बिहार के हाजीपुर में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से 9 कावड़ियों की मौत

Last Updated 05 Aug 2024 07:47:00 AM IST

बिहार के हाजीपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में देर रात दर्दनाक हादसा हो गया।


बिहार के हाजीपुर में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से 9 कावड़ियों की मौत

यहां पर एक ट्रॉली पर सवार होकर जा रहे 9 कांवरियों की मौत हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से हो गई। हादसे में 6 से अधिक लोग झुलस गए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा उस वक्त हुआ जब कांवरिये डीजे वाली ट्रॉली पर सवार होकर सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए जा रहे थे। जानकारी के अनुसार, हादसा देर रात हुआ है, जब सुल्तानपुर गांव में एक ट्रॉली हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गई।

ट्रॉली पर सवार सभी कांवरिये पहलेजा से गंगाजल भरकर लौट रहे थे और सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने वाले थे। हादसे में रवि कुमार, राजा कुमार, नवीन कुमार, अमरेश कुमार, अशोक कुमार, चंदन कुमार, कालू कुमार और आशीष कुमार की मौत हो गई। इनमें से एक नाबालिग भी शामिल है। 8 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि एक अन्य की मौत इलाज के दौरान हुई। एक घायल की हालत गंभीर है जिसका इलाज हाजीपुर सदर अस्पताल में चल रहा है। वहीं, 4 अन्य घायलों का इलाज स्थानीय निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment