Lightningin Bihar: बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत, सीएम ने अनुग्रह राशि देने का दिया निर्देश

Last Updated 01 Aug 2024 12:58:13 PM IST

Lightningin Bihar: बिहार में कैमूर जिले के रामगढ़, नुआंव, भगवानपुर और रामपुर प्रखंड में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की जान जाने की खबर आ रही हैं।


बिहार में आकाशीय बिजली गिरी

सभी शवों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल भभुआ में कराकर शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

नीतिश सरकार ने सभी मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपये आपदा के तहत सहायता राशि देने की घोषणा की है।

इन दिनों बिहार में कई इलाकों में मौसम के बदलाव के बाद कुदरत का कहर बरपा है और आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं भी शुरू हो गई हैं।

पिछले 24 घंटे में आकाशीय बिजली गिरने से प्रदेश में पांच लोगों की मौत हो गई।

सीएम  ने बिजली गिरने से हुई मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है।

सीएम कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में वज्रपात से 5 लोगों की मौत हो गई है। वज्रपात से रोहतास में दो एवं जहानाबाद में तीन व्यक्तियों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

नीतिश कुमार ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ खड़े हैं।

सीएम ने अधिकारियों को मृतक के परिजनों को बिना देरी के 4-4 लाख रुपए सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें और आवश्यक हो तभी बाहर जाएं।

खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment