Bihar Politcal Crisis : इस्तीफा देने के बाद बोले नीतीश- अब हम नए गठबंधन में जा रहे हैं

Last Updated 28 Jan 2024 11:33:28 AM IST

Bihar Politcal Crisis : बिहार की राजनीति में भारी उथल-पुथल के बीच मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दे दिया है। आज राजभवन में पहुॆचकर उन्होंने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि हमने अब गठबंधन तोड़ दिया है।


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि "आज मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और राज्यपाल से राज्य में सरकार भंग करने के लिए भी कहा है।"

उन्होंने कहा, कि अब हम नए गठबंधन में जा रहे हैं।

बिहार के राज्यपाल ने नीतीश कुमार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और साथ ही नई सरकार के गठन तक उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कहा है।

मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार अब बीजेपी और HAM के विधायकों के साथ बैठक करेंगे।

बता दें कि नीतीश कुमार लगभग दो साल पहले बीजेपी से नाता तोड़कर महागठबंधन में शामिल हो गए थे और उसके बाद उन्होंने अगले लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को हराने का संकल्प लिया था, लेकिन अब माना जा रहा है कि एक बार फिर नीतीश NDA में शामिल होने जा रहे हैं।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment