Mahua Moitra को किया तलब, पर BJP के बिधूड़ी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं: मणिशंकर अय्यर

Last Updated 06 Nov 2023 07:16:07 AM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर (Mani Shankar Aiyar) ने रविवार को कहा कि संसद की आचार समिति ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) को तलब किया जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जो केंद्र सरकार के ‘दोहरे मानकों’ को दर्शाता है।


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर

भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई क़ुरैशी की पुस्तक ‘‘इंडियाज एक्सपेरिमेंट विद डेमोक्रेसी-द लाइफ ऑफ नेशन थ्रू इट्स इलेक्शन'' के लोकार्पण के अवसर पर उन्होंने यह बात कही
अय्यर ने कहा, ‘‘देश एक बहुत ही महत्वपूर्ण चरण से गुजर रहा है।

हमारा लोकतंत्र ख़तरे में है। भारतीय संविधान की भावना की रक्षा की जानी चाहिए।

लोकतंत्र के हमारे तीन स्तंभों- विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका को मजबूत बने रहने की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा कि केंद्र की वर्तमान सरकार मोइत्रा और बिधूड़ी से निपटने में दोहरे मापदंड क्यों अपना रही है।

भाषा
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment