Bihar: स्कूल के छात्रावास से मिला नर्सरी के छात्र का शव, खून से लथपथ था चेहरा

Last Updated 19 Aug 2023 03:42:56 PM IST

बिहार में गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के एक आवासीय निजी स्कूल परिसर से शनिवार को एक छात्र का शव बरामद किया गया। शव पूरी तरह खून से लथपथ था।


आशंका व्यक्त की जा रही है कि छात्र की पहले गला दबाकर हत्या की गई, उसके बाद ईट से मारा गया।

पुलिस के मुताबिक, फुलवरिया थाना क्षेत्र के मंजिरवा कला स्थित एक निजी आवासीय स्कूल से शनिवार की सुबह एक 8 वर्षीय छात्र का शव मिला।

मृतक छात्र भोरे थाना क्षेत्र के कुसहां गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह का पुत्र आर्यन कुमार बताया जाता है। इसका नामांकन 20 दिन पहले ही इस स्कूल के पहली कक्षा में कराया गया था। वह स्कूल के छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहा था।

घटना की सूचना पर पहुंची फुलवरिया पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जाता है चेहरे, नाक पर कट तथा जख्म के निशान हैं। चेहरा खून से लथपथ था।

मृतक के परिजनों ने बताया कि बच्चे की तबियत खराब होने की सूचना देकर उन्हें बुलाया गया। घटना के बाद से स्कूल के प्रबंधक और शिक्षक फरार हैं।

गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने इस मामले में हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है। कुमार ने बताया कि घटनास्थल से खून से सनी ईंट बरामद की गई है।

एफएसएल और श्वान दस्ते को बुलाया गया है। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

आईएएनएस
गोपालगंज


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment