यूट्यूबर मनीष कश्यप को बिहार की जेल में ही रखा जाएगा

Last Updated 09 Aug 2023 10:53:14 AM IST

पटना की एक अदालत ने मंगलवार को कहा कि तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों पर हमले के फर्जी वीडियो प्रसारित करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर मनीष कश्यप अब यहां बेउर सेंट्रल जेल में ही रहेगा।


यूट्यूबर मनीष कश्यप को बिहार की जेल में ही रखा जाएगा

कश्यप को हाल ही में तमिलनाडु के मदुरै की एक जेल से बिहार लाया गया था। कश्यप को आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) द्वारा दायर मामलों के सिलसिले में पटना सिविल अदालत में पेश किया गया।

कश्यप के खिलाफ तमिलनाडु और बिहार में कई प्राथमिक दर्ज की गई थीं।

कश्यप के वकील शिवनंदन भारती ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘न्यायाधीश ने कहा है कि चूंकि तमिलनाडु में कश्यप के खिलाफ दर्ज मामलों में जमानत दे दी गई है, इसलिए वह अब बिहार की जेल में ही रहेंगे। जब भी आवश्यकता होगी, उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये तमिलनाडु की अदालत में पेश किया जाएगा।’’

मार्च 2023 में ईओयू ने तमिलनाडु में काम करने वाले बिहार के प्रवासियों पर हमले दिखाने वाले फर्जी वीडियो प्रसारित करने के आरोप में मनीष कश्यप उर्फ ​​त्रिपुरारी कुमार और दो अन्य को गिरफ्तार किया था।
 

भाषा
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment