Bihar: कटिहार में बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने की फायरिंग, दो की गई जान, मचा बवाल

Last Updated 27 Jul 2023 10:29:30 AM IST

बिहार के कटिहरा में बुधवार को बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच झड़प में दो लोगों की जान चली गई।


बिहार के कटिहार जिले के बारसोई में बिजली की अनियमितता को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस की तरफ से चलाई गई गोली में दो लोगों की मौत हो गई।

कटिहार में कल बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किये जाने के दौरान स्थानीय लोगों की और पुलिस के बीच झड़प हो गई। इस घटना के बीच पुलिस की तरफ से फायरिंग और लाठी चार्ज की सूचना है।

खबरों के मुताबिक बिजली की अनियमितता से गुस्साए लोगों ने लोकल बिजली ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी बीच प्रदर्शन ने उग्र रूप ले लिया और लोगों की भीड़ ने पुलिस के घेरे को तोडकर ऑफिस के अन्दर घुस गए और उपद्रव मचाने लगे। पुलिस की तरफ से बताया गया कि लोगों को जब समझाने के लिए पुलिस पहुंची तो आक्रोशित लोगों ने उन पर पथराव किया और खदेड़ दिया।

पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी प्रेस बयान में कहा गया है कि उग्र प्रदर्शन के क्रम में भीड़ में सम्मिलित असामाजिक तत्वों के द्वारा बिजलीकर्मियों पर हमला कर दिया गया। इस सूचना पर बिजली विभाग के कार्यालय पर पहुंची पुलिस टीम पर भी उग्र असामाजिक तत्वों के द्वारा लाठी-डण्डा, ईंट तथा पत्थर से जानलेवा हमला किया गया।

इसी बीच पुलिस ने फायरिंग शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि इसी फायरिंग में दो लोगों की जान चली गई है।

इधर, ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने बिना किसी चेतावनी या लाठी चार्ज के गोली चला दी, जो ग्रामीणों को लगी है।

कटिहार SP ने बताया, "लोगों ने बिजली विभाग के कार्यालय पर पथराव और तोड़फोड़ की, इस घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और 2 घायल हैं। DM मौके पर मौजूद हैं।"

घटना के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment