Bihar : बिजली के लिए प्रदर्शन कर रहे लोगों पर Police ने चलाई गोली, एक की मौत

Last Updated 26 Jul 2023 07:14:55 PM IST

बिहार के कटिहार जिले के बारसोई में बिजली की समस्या को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस द्वारा चलाई गई गोली में एक युवक की मौत हो गई। जबकि, दो प्रदर्शनकारी गंभीर रूप से घायल हो गए।


Bihar : बिजली के लिए प्रदर्शन कर रहे लोगों पर Police ने चलाई गोली, एक की मौत

पुलिस के मुताबिक, बुधवार को बारसोई में बिजली की समस्या को लेकर अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित बिजली विभाग कार्यालय के समक्ष आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ की और हंगामा किया। कहा जा रहा है कि लोगों को जब समझाने के लिए पुलिस पहुंची तो आक्रोशित लोगों ने उन पर पथराव किया और खदेड़ दिया।

पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी प्रेस बयान में कहा गया है कि उग्र प्रदर्शन के क्रम में भीड़ में सम्मिलित असामाजिक तत्वों के द्वारा बिजलीकर्मियों पर हमला कर दिया गया। इस सूचना पर बिजली विभाग के कार्यालय पर पहुंची पुलिस टीम पर भी उग्र असामाजिक तत्वों के द्वारा लाठी-डण्डा, ईंट तथा पत्थर से जानलेवा हमला किया गया।

पुलिस के द्वारा उपद्रवियों को सर्वप्रथम चेतावनी दी गयी। चेतावनी नहीं मानने पर सीमित बल प्रयोग कर उन्हें नियंत्रित करने का प्रयास किया गया, लेकिन जब भीड़ नियंत्रित नहीं हुई तब पुलिस बल के द्वारा बिजली कर्मियों के प्राण रक्षा एवं आत्मरक्षार्थ नियंत्रित एवं सीमित फायरिंग की गयी। इस घटना में उग्र भीड़ मे सम्मिलित 1 व्यक्ति की मौत हो गई तथा 2 अन्य के जख्मी होने की सूचना है।

उग्र भीड़ के हमले में लगभग 1 दर्जन पुलिसकर्मी तथा बिजली विभाग के कर्मियों के जख्मी होने की सूचना है। जख्मियों का इलाज अनुमण्डल अस्पताल, बारसोई में चल रहा है। घटनास्थल पर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बारसोई सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं बल उपस्थित हैं। जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक, कटिहार भी पहुंचकर घटना की विस्तृत जांच कर रहे हैं।

पुलिस द्वारा इस सम्बन्ध में प्राथमिकी दर्जकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस घटना के बाद स्थिति नियंत्रण में है।

इधर, ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने बिना किसी चेतावनी या लाठी चार्ज के गोली चला दी, जो ग्रामीणों को लगी है।

आईएएनएस
कटिहार/पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment