बिहार BJP को लगा तगड़ा झटका, मणिपुर की घटना से दुखी विनोद शर्मा ने दिया इस्तीफा

Last Updated 27 Jul 2023 12:55:54 PM IST

बिहार भारतीय जनता पार्टी (BJP) को गुरुवार को तगड़ा झटका लगा। पार्टी के प्रवक्ता और मीडिया पैनलिस्ट विनोद शर्मा ने मणिपुर की घटना से दुखी होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया।


मणिपुर की घटना को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है।आज इस मामले में एक और बड़़ी घटना हो गई है। 

BJP नेता विनोद शर्मा ने मणिपुर मामले को लेकर इस्तीफा दे दिया। उन्होंने BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना इस्तीफा भेजा है।  विनोद शर्मा ने पटना की सड़कों पर पोस्टर भी लगाएं हैं, जिसमें मणिपुर के सीएम के साथ है पीएम मोदी की तस्वीर हैं। इस पोस्टर में सवाल भी पूछा गया है। इसमें लिखा गया है कि मणिपुर की घटना को लेकर जिम्मेदार कौन है?

पोस्टर में BJP के शीर्ष नेताओं पर भी हमला बोला गया है। पटना की सड़कों पर पोस्टरों के जरिए उन्होंने अपने ही पार्टी को सवालिया घेरे में खड़ा कर दिया है। 

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment