आंधी, भारी बारिश से दिल्ली के कई इलाकों में बिजली गुल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीती रात आई तेज आंधी और भारी बारिश के कारण कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। बिजली वितरण कंपनी ने रविवार को यह जानकारी दी।
![]() |
टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड (टीपीडीडीएल) के प्रवक्ता ने कहा कि उत्तरी दिल्ली के बवाना, घोघा गांव, रोहिणी सेक्टर-25, डीएसआईआईडीसी नरेला, सुल्तानपुरी, रोहिणी सेक्टर-22, कराला, बादली, सिरसपुर, अवंतिका, मंगोलपुरी, आरयू ब्लॉक पीतमपुरा और रिठाला गांव के कुछ हिस्सों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।
उन्होंने कहा, ‘‘टीमों को तुरंत बिजली ठीक करने के काम पर लगाया गया। सुरक्षा उपाय के तौर पर कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति भी अस्थायी रूप से रोक दी गई थी और स्थिति सामान्य होने पर उसे बहाल कर दिया गया।"
भारी बारिश के साथ आए तूफान के कारण विमान परिचालन बाधित हो गया, पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए तथा कई इलाकों में जलभराव हो गया।
| Tweet![]() |