BIhar : मुज़फ़्फ़रपुर में प्रॉपर्टी डीलर व उनके दो निजी सुरक्षा गार्ड की हत्या, वकील सहित दो घायल

Last Updated 22 Jul 2023 09:59:34 AM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर एक प्रॉपर्टी डीलर और उनके दो निजी गार्ड की हत्या कर दी। इस हमले में एक अधिवक्ता समेत दो अन्य लोग घायल बताए जाते हैं।


पुलिस के मुताबिक, प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही अपने तीन निजी सुरक्षा गार्डों के साथ शुक्रवार की रात मारवाड़ी हाईस्कूल चंदवारा स्थित अधिवक्ता सैयद कासिम हसन के आवास पर उनसे मिलने गए थे। वकील के आवासीय कार्यालय में लोग बात कर रहे थे। इसी दाैैैैरान बाइक पर सवार होकर आए चार बदमाशों ने अत्याधुनिक हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद वे फरार हो गए।

गोलीबारी में शाही की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनके दो सुरक्षा गार्ड मोहम्मद निजामुद्दीन और राहुल ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस हमले में दो अन्य लोग घायल हो गए। घायलों मे वकील और एक सुरक्षागार्ड शामिल हैं। घायलों मे सुरक्षा गार्ड की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। मूल रूप से औराई थाना के शाही मीनापुर के रहने वाले आशुतोष शाही मिठनपुरा नंद बिहार कॉलोनी में रह रहे थे।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी।मुजफ्फरपुर के पुलिस उपाधीक्षक राघव दयाल ने शनिवार को बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल से कई खोखे बरामद किए गए हैं। पुलिस इस हत्या का कारण प्रथमदृष्ट्या आपसी रंजिश बता रही है।

आईएएनएस
मुज़फ़्फ़रपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment