बिहार में आकाशीय बिजली की चपेेट में आने से 18 की मौत

Last Updated 15 Jul 2023 10:35:22 AM IST

बिहार में चालू मानसून सीजन के बीच 24 घंटों में आकाशीय बिजली की चपेेट में आकर कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई।


आकाशीय बिजली

18 मौतों में से पांच रोहतास में, अरवल में चार, सारण में तीन, औरंगाबाद और पूर्वी चंपारण में दो-दो और बांका और वैशाली जिले में एक-एक शामिल हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिवार के प्रत्येक सदस्य को 4 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है।

आपदा प्रबंधन एजेंसी लोगों से, विशेषकर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों से अपील कर रही है कि वे बारिश होने पर कृषि क्षेत्र में जाने से बचें या पेड़ों, बिजली के खंभों या मिट्टी से बने  घरों के नीचे खड़े न हों।

उन्होंने शहरी इलाकों में रहने वाले लोगों को भी चेतावनी दी है कि वे बारिश के दौरान खिड़कियों से दूर रहें और रेफ्रिजरेटर और एसी जैसे बिजली के उपकरणों को न छूएं, साथ ही इमारतों की छतों पर जाने से बचें।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment