लालू की बेटी रोहिणी ने तेजस्वी के दिल्ली स्थित आवास पर छापेमारी को लेकर ईडी पर निशाना साधा

Last Updated 11 Mar 2023 06:37:11 AM IST

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उनके भाई तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित आवास पर छापेमारी करने पर निशाना साधा।


राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य

प्रवर्तन निदेशालय ने नौकरी के बदले जमीन मामले में शुक्रवार को राजद नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के राष्ट्रीय राजधानी स्थित आवास समेत 15 से अधिक जगहों पर छापेमारी की।

ट्वीट करते हुए उन्होंने ईडी के छापे के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की भी आलोचना की। आचार्य ने ट्वीट किया, गर्भवती महिला और बच्चों को परेशान करने के लिए आपको खुद पर शर्म आनी चाहिए।

बीजेपी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए उन्होंने ट्विटर पर लिखा, हम इस तरह के अन्याय को याद रखेंगे। सब कुछ याद रखा जाएगा। उन छोटे बच्चों के अपराध क्या हैं? आप उन्हें क्यों प्रताड़ित कर रहे हैं? शुक्रवार सुबह से उन्हें प्रताड़ित किया जाने लगा। आपको सही समय पर उचित जवाब मिलेगा।

इस बीच, बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा, नीतीश कुमार लालू प्रसाद परिवार को बचा रहे हैं..शरद यादव और ललन सिंह ने 2008 में नौकरी के लिए जमीन की जांच के लिए पहल की थी। उन्होंने सीबीआई को सारे दस्तावेज मुहैया कराए थे। जांच के लिए ललन सिंह ने तत्कालीन मनमोहन सिंह सरकार को ज्ञापन दिया था। अब वह कार्रवाई रोकने के लिए केंद्र को पत्र लिख रहे हैं।

राजद के पूर्व विधायक अबु दुजाना के कार्यालयों और घरों पर ईडी के छापे पर प्रतिक्रिया देते हुए सुशील मोदी ने कहा, अबू दुजाना वह व्यक्ति है जो पटना में तेजस्वी यादव का 750 करोड़ रुपये का मॉल बनवा रहा था। ईडी ने शुक्रवार को तेजस्वी यादव, उनकी बहन चंदा यादव, रागिनी यादव, हेमा यादव, लालू प्रसाद के करीबी अबू दुजाना और अन्य के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित घर समेत लालू के परिवार और दोस्तों के 15 ठिकानों पर छापेमारी की।

इससे पहले सीबीआई ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद और उनकी बेटी मीसा भारती से छह और सात मार्च को आईआरसीटीसी की भूमि मामले में पूछताछ की थी।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment