बिहार विधानसभा में 24 अगस्त को बहुमत साबित करेंगे नीतीश

Last Updated 10 Aug 2022 10:22:56 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में आठवीं बार शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार ने बुधवार को पहली कैबिनेट बैठक बुलाई है।


उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ बैठक में, नीतीश कुमार ने अपना बहुमत साबित करने के लिए 24 अगस्त को विधानसभा का विशेष सत्र और 25 अगस्त को विधान परिषद बुलाने का प्रस्ताव पारित किया।

बिहार के राज्यपाल फागू चौहान को प्रस्ताव से अवगत करा दिया गया है और उनकी मंजूरी का इंतजार है।

महागठबंधन के नेताओं ने भाजपा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लाया। चूंकि उनके पास अपनी ही पार्टी के सिर्फ 77 विधायकों का समर्थन है, इसलिए इस बात की सबसे अधिक संभावना है कि वह प्रस्ताव से पहले पद से इस्तीफा दे देंगे।

राजद के अवध बिहारी चौधरी इस पद की दौड़ में सबसे आगे हैं।

25 अगस्त को विधान परिषद नए अध्यक्ष का भी चुनाव करेगी।

उल्लेखनीय है कि बिहार में भाजपा से नाता तोड़ने के बाद नीतीश कुमार ने महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बना ली है। नई सरकार में तेजस्वी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं।
 

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment