बिहार में आया सियासी भूचाल, चार बजे होगी नीतीश कुमार की राज्यपाल से मुलाकात

Last Updated 09 Aug 2022 02:45:51 PM IST

बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार को मंगलवार को दोपहर बाद मिलने का समय दिया है।


नीतीश कुमार

राज्यपाल का जवाब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दोपहर 1 बजे मिलने का समय मांगने के बाद आया है।

इस बीच, यहां 1 अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर चल रही जनता दल (युनाइटेड) की बैठक खत्म हो गई है।

सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल ने नीतीश कुमार को दोपहर बाद मिलने का समय दिया है, इससे पहले दोपहर 1.30 बजे भाजपा के मंत्री उनसे मुलाकात करेंगे।

सूत्रों ने यह भी बताया कि भाजपा के सभी 16 मंत्री राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे। भाजपा के मंत्री उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद के सरकारी आवास पर एकत्र हुए और वहां से राजभवन गए।

भाजपा अपनी भविष्य की रणनीति का खुलासा करने के लिए पटना में दोपहर बाद प्रेस मीट भी आयोजित करेगी।
 

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment