भाजपा संयुक्त मोर्चा की 2 दिनी राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक 30 जुलाई से पटना में, नड्डा करेंगे उद्घाटन

Last Updated 30 Jul 2022 11:28:58 AM IST

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सात राष्ट्रीय मोर्चो की दो दिवसीय संयुक्त कार्यसमिति की बैठक शनिवार से पटना के ज्ञान भवन में होगी।


भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

30 व 31 जुलाई की इस बैठक में शामिल होने शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तो रविवार को गृहमंत्री अमित शाह पटना आएंगे। कार्यसमिति में शामिल होने देशभर से 750 नेता पहुंचे हैं।

नड्डा और शाह की भव्य स्वागत की तैयारी बिहार भाजपा ने की है। एयरपोर्ट से लेकर ज्ञान भवन तक चप्पे-चप्पे को होर्डिग-बैनर तथा तोरणद्वारों से पाट दिया गया है। बैठक स्थल ज्ञान भवन और भाजपा प्रदेश कार्यालय को सजा दिया गया है।

नड्डा शनिवार को चार बजे बैठक का उद्घाटन करेंगे, जबकि रविवार को गृहमंत्री समापन समारोह में भाग लेंगे।

भाजपा के सात मोर्चो महिला, युवा, किसान, पिछड़ा -अतिपिछड़ा, अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के तहत रविवार को शोभायात्रा भी निकाली जाएगी, जिसमें कई प्रकार की झांकियां आकर्षण होंगी।



बिहार की सियासत के ख्याल से इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इससे पहले बाहर से आए भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने 200 विधानसभा क्षेत्रों में दो दिनों तक प्रवास किया और वहां के लोगों से मुलाकात की।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment