पटना में अवैध निर्माण हटाने पहुंची पुलिस पर पथराव, नगर पुलिस अधीक्षक समेत कई लोग जख्मी
राजधानी पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के नेपाली कॉलोनी में अवैध निर्माण तोड़ने के लिए स्थानीय प्रशासन की ओर से शुरू की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच पथराव एवं झड़प की घटना में पुलिस अधीक्षक नगर समेत कई लोग घायल हो गये।
![]() पटना में अवैध निर्माण हटाने पहुंची पुलिस पर पथराव |
जिला नियंत्रण कक्ष के आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि नेपाली नगर कॉलोनी में अवैध निर्माण को हटाने के लिए बुल्डोजर के साथ बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची थी।
इसी दौरान इस कार्रवाई के विरोध में हजारों की संख्या में लोग सड़क पर उतर आये और पुलिस प्रशासन के खिलाफ पहले तो नारेबाजी की और फिर पथराव शुरू कर दिया। दंडाधिकारी की मौजूदगी में पुलिस और सामान्य प्रशासन के अधिकारियों ने पहले उग्र हुए लोगों को समझाने का हर ढंग से प्रयास किया।
प्रशासन के समझाने के बावजूद स्थानीय लोगों ने उनकी एक नहीं सुनी। तभी कुछ प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन की गाड़ियों को निशाना बनाया और उन पर पत्थर फेंके, जिससे कई जेसीबी के शीशे टूट गये। उग्र लोगों के पथराव से पुलिस अधीक्षक नगर अम्बरीश राहुल भी घायल हो गये हैं, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
इसके बाद उग्र लोगों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले भी दागे। पुलिस ने 12 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। बड़ी संख्या में पुलिस की मौजूदगी के कारण नेपाली नगर कॉलोनी पुलिस छावनी में तब्दील हो गई है।
क्या है मामला
आवास बोर्ड की जमीन पर लगभग 21 एकड़ में अवैध निर्माण किया गया है, जिसे खाली कराने के लिए रविवार से जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई शुरू की गई। इस जमीन पर पटना उच्च न्यायालय के जजों के लिए आवास का निर्माण होना है।
नेपाली नगर में लगभग 100 के करीब मकान ऐसे हैं, जो अवैध रूप से बनाये गये हैं, जिन्हें खाली कराने के लिए डेढ़ माह पहले ही स्थानीय प्रशासन की ओर से नोटिस दिया गया था।
वहीं यहां दस साल से भी अधिक समय से घर बनाकर रह रहे लोगों का कहना है कि भवन निर्माण के बाद सरकार हमें बिजली और पानी जैसी सुविधाएं दे रही हैं। इसके एवज में सरकार को टैक्स का भी भुगतान किया जा रहा है, लेकिन अब हभलोगों को जमीन खाली कराने के आदेश दिये जा रहे हैं, जो कही से भी उचित नहीं है।
| Tweet![]() |