भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव की पत्नी, बेटी को दुष्कर्म की धमकी, कार्रवाई की मांग की

Last Updated 02 May 2022 01:53:06 AM IST

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डीजीपी एस.के. सिंघल ने सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए एक वीडियो में अपनी पत्नी और बेटी को दुष्कर्म की धमकी देने वाले शख्स के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।


भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव

भगवा दुपट्टा ओढ़े आरोपी व्यक्ति ने सुपरस्टार को निर्देशित अत्यधिक अपमानजनक भाषाओं के बीच यादव की पत्नी और बेटी के साथ दुष्कर्म करने की धमकी दी।

यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया, "हमने सीएम नीतीश कुमार और डीजीपी एसके सिंघल से उस व्यक्ति के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है। आरोपी मानसिक रूप से बीमार लग रहा है। वह न केवल मुझ पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है, बल्कि मेरी पत्नी और बेटी को दुष्कर्म करने की धमकी भी दे रहा है।"

उन्होंने कहा, "मुझे प्रशासन से न्याय मिलने की उम्मीद है और उस जहरीले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मैं यह फैसला अपने प्रशंसक पर छोड़ता हूं कि मैं उसके खिलाफ क्या करूंगा। मैं अपने प्रशंसकों के लिए रहता हूं और हमेशा उनके सुझावों का पालन करता हूं।"

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment