बिहार के रोहतास में बिजली के खंभे से बांधकर महिला की पिटाई

Last Updated 01 May 2022 11:31:18 PM IST

बिहार के रोहतास जिले में तीन बच्चों की मां को कथित तौर पर अवैध संबंध रखने के आरोप में उसके पति समेत कई लोगों ने बिजली के खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा।


बिहार के रोहतास में बिजली के खंभे से बांधकर महिला की पिटाई

पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। घटना शुक्रवार की रात चेनारी थाना क्षेत्र के सिद्धपुर गांव की बताई जा रही है। पुलिस ने उसके पति समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता के पति और ससुराल वालों को शक था कि उसके किसी अन्य पुरुष के साथ शारीरिक संबंध हैं।

चेनारी के एसएचओ निर्मल कुमार ने कहा, "घटना की सूचना मिलते ही हमने वहां जाकर पीड़ित को छुड़ाया। हमने इस सिलसिले में 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। पीड़िता फिलहाल चेनारी के कॉमन हेल्थ सेंटर में भर्ती है।"



आरोपियों की पहचान पीड़िता के पति दीपक राम, शिव पूजन राम उर्फ चिरकुट राम, केदार राम, धीरेंद्र राम और नरेंद्र राम के रूप में हुई है।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment