पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ोतरी से समस्या तो आएगी ही, केंद्र सरकार सोचेगी : नीतीश

Last Updated 11 Apr 2022 07:13:00 PM IST

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि से लोग परेशान हैं, वहीं महंगाई से भी लोग त्रस्त हो हैं। ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ लहजे में कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से समस्या तो आएगी ही।


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश ने साफ लहजे में कहा कि हमलोग तत्काल कुछ कर सकें यह संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सोचेगी। पटना में जनता दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से समस्या तो आएगी ही।

राज्य सरकार द्वारा कुछ राहत देने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर हमने कुछ महीने पहले ही राहत दिया था। कोई चीज अगर इतना बढ़ जाए तो हमारे पास तत्काल कहां है, इतना संसाधन कि हमलोग तुरंत कुछ कर सकते हैं। यह तो पूरे देश का मसला है।

उन्होंने कहा कि तत्काल तो कुछ हो नहीं सकता। तेल की बढ़ती कीमतों पर केंद्र सरकार जल्द कुछ सोचेगी। संभावना जताते हुए उन्होंने कहा कि हो सकता है कुछ दिन के बाद स्थिति सामान्य हो जाए।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान संसाधनों की कमी की बात कही। उन्होंने कहा कि गंगा की जल में खराबी तो आ ही गई है, पीने लायक नहीं है, जबकि हमलोग बचपन में गंगा का पानी पीते थे।

मुख्यमंत्री ने गंगा का पानी शहरों तक पहुंचाने की योजना का जिक्र करते हुए कहा कि गया, बोधगया, राजगीर व नवादा तक गंगा का पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है। पटना में भी ऐसा ही करने की इच्छा है।

उन्होनंे घर-घर बोरिंग कर भजूल दोहन पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि आज घर-घर बोरिंग करा कर लोग भूजल का दोहन कर रहे हैं, जो ठीक नहीं है। हमारी कोशिश है कि गंगा के पानी का फिर से पीने में इस्तेमाल हो।

उन्होंने कहा कि काम करने में पैसा और संसाधन की जरूरत होती है। उन्होंने स्पष्ट लहजे में यह भी कहा कि जितनी तेजी से काम करना चाहते हैं, उतना नहीं हो पाता, संसाधन की कमी तो एक समस्या है ही।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment