बिहार : मधुबनी रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की बोगी में लगी आग, धू-धू कर जल उठी बोगी
बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर शनिवार की सुबह प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन की बोगी में आग लग गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
![]() |
आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह 9.13 बजे समस्तीपुर मंडल के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक खाली ट्रेन के एक डब्बे (बोगी) में अचानक आग लग गई। तत्काल इसकी सूचना अग्निशमन दस्ते को दी गई। घटना के आधे घंटे के बाद ही आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।
उन्होंने बताया कि डब्बा बंद अवस्था में था । इस घटना में किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है ।
कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं । राजकीय रेल पुलिस और रेल सुरक्षा बल द्वारा घटना की जांच की जा रही है ।
#UPDATE | The fire in the empty carriages of the train (Swatantra Senani Superfast Express) at Madhubani railway station was doused at 9:50 am. There were no casualties in the incident: CPRO, East Central Railway
— ANI (@ANI) February 19, 2022
उन्होंने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा इस घटना को गंभीरता से लिया गया है एवं इसकी उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी। भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए समुचित कदम उठाए जा रहे हैं ।
| Tweet![]() |