बिहार के गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र में मंगलवार को बेखौफ अपराधियों ने एक मुखिया की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है।
 |
पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि धतीवना पंचायत के मुखिया सुखल मुसहर (32) इन दिनों धतीवना गांव के पूर्व मुखिया सत्य प्रकाश सिंह के घर में ही रहते थे। मंगलवार की सुबह मुसहर घर का गेट खोलकर बाहर निकल ही रहे थे कि 2 की संख्या में आए अपराधियों ने पहले चाकू से उनपर हमला बोल दिया। इसके बाद उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए।
बताया जाता है कि मुसहर को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया।
गोपालगंज ( सदर) के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) संजीव कुमार ने बताया कि दोनो अपराधी एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे, जिसमे से एक हेलमेट पहना था तथा एक शॉल ओढ़े हुए था।
उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। प्रथम ²ष्टया हत्या का कारण चुनावी रंजिश की बात सामने आ रही है।
उन्होंने कहा कि वारदात में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घटना की वजह चुनावी रंजिश बतायी जा रही है। थावे पुलिस के साथ अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।