बिहार में भीड़ के हत्थे चढ़े 3 लुटेरे, पीट-पीटकर किया अधमरा

Last Updated 11 Jan 2022 04:51:34 PM IST

बिहार के गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र में एक आभूषण व्यवसायी से सोना लूटकर भाग रहे तीन लुटेरे ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए और लोगों ने पीट-पीटकर तीनों को अधमरा कर दिया।


(सांकेतिक फोटो)

सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से तीनों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक, प्रतापपुर गांव के रहने वाले आभूषण व्यवसायी सुरेंद्र सोनी मंगलवार को आभूषण से भरा बैग लेकर अपनी दुकान खोलने गोपालगंज जा रहे थे। रास्ते में बाइक सवार तीन अपराधियों ने फायरिंग कर व्यवसायी से आभूषण लूट लिया।

इसके बाद व्यवसायी के द्वारा शोर मचाए जाने के बाद आसपास के जुटे ग्रामीणों ने तीनों लुटेरों को चारों तरफ से घेर लिया और पकड़कर पिटाई शुरू कर दी।

इस घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने आक्रोशित भीड़ से बड़ी मशक्कत के बाद तीनों को छुड़ाकर अपने कब्जे में लिया।

गोपालगंज (सदर) अनुमंडल पुलिस अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि तीनों पकड़े गए लोगों पर पहले से ही कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने तीनों को घायल स्थिति में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां एक लुटेरे की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

उन्होंने बताया कि कि पकड़े गये लुटेरों में छपरा के तरैया थाना क्षेत्र का कुख्यात अपराधी गुड्डू सिंह भी शामिल है, जो यूपी के देवरिया में स्वर्ण व्यवसायी की हत्या के मामले में 15 दिन पहले ही जमानत पर छूटा है। इसके अलावा पकड़े गए लोगों में मांझागढ़ थाने के सुरवनिया गांव का अप्पू मियां और सिधवलिया थाना क्षेत्र के बलरा का नूर हसन मियां शामिल है।

उन्होंने कहा कि लुटेरों से लूट का सोना बरामद कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
 

आईएएनएस
गोपालगंज


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment