टला बड़ा ट्रेन हादसा, एसयूवी से टकराने के बाद पटरी से उतरने से बची विक्रमशिला एक्सप्रेस

Last Updated 22 Dec 2021 12:51:24 PM IST

नई दिल्ली-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस के यात्री बुधवार सुबह बिहार में एक एसयूवी से टकरा जाने के बाद बाल-बाल बचे। घटना दैताबंध हॉल्ट के केउल-भागलपुर रेल खंड पर हुई।


(फाइल फोटो)

रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार, स्थानीय निवासियों ने वाहनों के लिए दैताबंध पड़ाव पर अवैध रूप से रेलवे क्रॉसिंग का निर्माण किया है। क्रॉस करते समय एक बोलेरो पटरी पर फंस गई और काफी कोशिशों के बाद भी उसे हटाया नहीं जा सका।

उन्होंने कहा, "बोलेरो चालक ने इसकी सूचना निकटतम रेलवे स्टेशन के अधिकारियों को नहीं दी। विजिबिलिटी कम होने के कारण, ट्रेन के चालकों ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को नहीं देखा, जिससे दुर्घटना हुई।"

गनीमत रही कि हादसे के बाद ट्रेन पटरी से नहीं उतरी और उसे सुरक्षित पार कर लिया।

हादसे के बाद जमालपुर जीआरपी ने बोलेरो मालिक और चालक की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment