Naxali Bandh: माओवादियों का तीन दिवसीय बंद आज से शुरू, बिहार में नक्सलियों ने उड़ाया पंचायत भवन

Last Updated 23 Nov 2021 10:26:47 AM IST

झारखंड समेत बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का तीन दिवसीय बंद आज से शुरू है। माओवादिओं का ये बंद प्रशांत बोस की गिरफ्तारी की वजह से हो रहा है।


इसके लिए पुलिस ने पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया है। बिहार के नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने सोमवार की रात एक मोबाइल टावर और पंचायत भवन को विस्फोटक लगा कर उड़ा दिया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया की सोमवार की रात जुडाही गांव में 25 से 30 की संख्या में आए नक्सलियों ने धावा बोल दिया और मोबाइल टावर और पंचायत भवन में विस्फोटक लगाकर उड़ा दिया। मोबाइल टावर को जलाने की भी कोशिश की गई।

एक अधिकारी ने बताया की इस घटना में पंचायत भवन के आगे का पोर्टिको पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जबकि मोबाइल टावर के जेनरेटर सेक्शन को नुकसान पहुंचा है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है।

उल्लेखनीय है कि नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) ने 23 से 25 नवंबर तक तीन दिवसीय बंद की घोषणा की है।

आईएएनएस
औरंगाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment