न्यायमूर्ति शरद अरविंद बोबडे ने किया पटना उच्च न्यायालय के 'शताब्दी भवन' का उद्घाटन

Last Updated 27 Feb 2021 01:39:26 PM IST

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) न्यायमूर्ति शरद अरविंद बोबडे ने शनिवार को पटना उच्च न्यायालय के नवनिर्मित शताब्दी भवन का उद्घाटन किया।


मुख्य न्यायाधीश ने फीता काटकर नए भवन का उद्घाटन करने के साथ ही पट्टिका का भी अनावरण किया। उद्घाटन करने के बाद उन्होंने भवन का निरीक्षण किया।

पटना उच्च न्यायालय के पुराने भवन के समीप बने इस नए भवन में दो पुस्तकालय अत्याधुानिक सुविधाओं से लैस हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद समेत कई दिग्गज नेता उपस्थित हुए।

इस नए भवन का शिलान्यास फरवरी, 2014 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था। जब इसका शिलान्यास किया गया था तब इस भवन निर्माण की संभावित लागत 116 करोड़ आंकी गई थी। इसका निर्माण कार्य दो साल में पूरा हो जाना था।

203 करोड़ की लागत से बने इस शताब्दी भवन में कोर्ट रूम के अलावा, न्यायाधीशों के लिए चैंबर हैं। उल्लेखनीय है कि पटना उच्च न्यायालय में 1916 से काम प्रारंभ हुआ है।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment