बिहार चुनाव : तेजस्वी हसनपुर पहुंचे, तेजप्रताप के लिए मांगे वोट

Last Updated 26 Oct 2020 06:14:00 PM IST

बिहार में महागठबंधन के मुख्यमंत्री के उम्मीदवार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव सोमवार को अपने भाई तेजप्रताप यादव के लिए चुनाव प्रचार करने समस्तीपुर के हसनपुर पहुंचे और एक रैली को संबोधित किया।


तेजस्वी यादव

तेजस्वी ने हसनपुर के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "आप लोग यह मत समझिए कि हसनपुर से तेजप्रताप लड़ रहे हैं, यहां से एक तरह से लालू प्रसाद चुनाव लड़ रहे हैं।"

उन्होंने लोगों से हसनपुर को जिला बनाने का वादा करते हुए कहा, "यह चुनाव नीतीश और तेजस्वी के बीच नहीं बल्कि यह चुनाव तानाशाह सरकार और गरीब जनता के बीच की लड़ाई है। गरीब जनता के साथ तेजप्रताप और तेजस्वी खड़े हैं।" उन्होंने दावा करते हुए कहा कि गरीब जनता की जीत तय है।

तेजस्वी इस चुनाव को जीतने के लिए ना केवल खूब परिश्रम कर रहे हैं, बल्कि लोगों को आकर्षित करने के लिए हर तरह का हथकंडा अपना रहे हैं।

उन्होंने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, "नीतीश जी 'रे-तू' पर उतर आए हैं। वह कहते हैं, 'बाप से पूछो'। उन्होंने कहा, "बड़े हैं, गाली भी देते हैं तो बाप की तरह लगते हैं, लेकिन 15 सालों में उन्होंने बेरोजगारी दर बढ़ा दी। शिक्षा, इलाज, रोजी-रोटी के लिए युवाओं को दूसरे राज्य जाना पड़ता है।"

उन्होंने कहा नीतीश ने हसनपुर की जनता को धोखा दिया। युवाओं को रोजगार नहीं दिया, कारखाने नहीं लगाए, महंगाई की मार दी। बिहार की शिक्षा को चौपट कर दिया, अस्पताल को बदहाल है। राजद नेता ने कहा कि हम युवाओं को नया बिहार बनाना है, जहां केवल विकास होगा।

उल्लेखनीय है कि तेजप्रताप इस चुनाव में हसनपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। प्रथम चरण के चुनाव के लिए सोमवार को प्रचार कार्य बंद हो जाएगा।

बिहार में विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होना है। इसके तहत प्रथम चरण के लिए 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर, दूसरे चरण के लिए तीन नवंबर को 94 सीटों पर और तीसरे चरण के लिए सात नवंबर को 78 सीटों के लिए मतदान होगा। वहीं वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी।

 

आईएएनएस
समस्तीपुर (बिहार)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment