बिहार चुनाव : राहुल गांधी की 28 अक्टूबर को 2 चुनावी सभाएं

Last Updated 27 Oct 2020 12:30:00 AM IST

बिहार चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव प्रचार के लिए 28 अक्टूबर को एकबार फिर बिहार आ रहे हैं।


कांग्रेस के दिग्गज नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (file photo)

वे इस दिन दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने सोमवार को यहां पत्रकारों से कहा कि पार्टी के नेता राहुल गांधी 28 अक्टूबर को बिहार आएंगे। उन्होंने कहा कि गांधी उस दिन 12 बजे दोपहर में वाल्मीकिनगर में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद वे 2.30 बजे दरभंगा के कुशेश्वर स्थान में एक रैली को संबोधित करेंगे।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी राहुल शुक्रवार को बिहार में दो चुनावी सभाओं को संबोधित कर चुके हैं।



बिहार में कांग्रेस, राजद और वामपंथी दलों के साथ चुनाव लड़ रही है।

बिहार में विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होना है। इसके तहत प्रथम चरण के लिए 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर, दूसरे चरण के लिए तीन नवंबर को 94 सीटों पर और तीसरे चरण के लिए सात नवंबर को 78 सीटों के लिए मतदान होगा, वहीं वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment