रामविलास के साथ रहे अच्छे संबंध, सीट बंटवारे पर भाजपा कर रही बात : नीतीश
बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है, पर अभी तक मुख्य रूप से दो प्रतिद्वंदी गठबंधनों में सीट बंटवारे को लेकर स्थिति साफ नहीं हुई है।
![]() बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(फाइल फोटो) |
राजग के प्रमुख घटक दल लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) और जदयू के बीच काफी दिनों से मनमुटाव चल रहा है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा और सीट बंटवारे को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के लगातार जारी बयानों पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए आज कहा कि सीटों के तालमेल को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की लोजपा से बात हो रही है।
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमार ने यहां शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में चिराग पासवान के बयानों पर पूछे गए सवाल के जवाब में कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, “कौन क्या बोलता है मैं उस पर जवाब नहीं दूंगा। रामविलास पासवान की तबियत खराब है। उनके साथ हमारा अच्छा संबंध रहा है। वह उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं । रही बात सीट बंटवारे की तो इस मुद्दे पर भाजपा की उनसे (लोजपा) बात हो रही है।”
| Tweet![]() |