कंगना के समर्थन में पटना में उद्धव ठाकरे का पुतला फूंका

Last Updated 11 Sep 2020 06:36:53 PM IST

अभिनेत्री कंगना रनौत का कार्यालय तोड़े जाने के खिलाफ शुक्रवार को पटना में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पुतला फूंका और प्रदर्शन किया।


इस कार्यक्रम का नेतृत्व महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष जय सिंह राठौड़ और प्रदेश अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने किया। बड़ी संख्या में युवाओं ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्घव ठाकरे और संजय राउत के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर जय सिंह राठौड़ ने कंगना को क्षत्राणी बताया और कहा कि कंगना सच की लड़ाई लड़ रही हैं, जिसमें पूरा देश उनके साथ है।

उन्होंने कहा, "कंगना रनौत ने बॉलीवुड के मूवी माफिया और ड्रग माफिया को बेनकाब करने का साहस दिखाया है।"

उन्होंने कहा, "हम यह अपमान नहीं सहेंगे। आज पूरा देश कंगना के साथ है।"

जय सिंह राठौड़ ने कंगना के दफ्तर में तोड़फोड़ को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि महाराष्ट्र में लोकतंत्र को शिवसेना ने तार-तार करने का काम किया है।

इस मौके पर महासभा के आनंद सिंह, अरुण कुमार सिंह, राजन सिंह, धर्मेद्र सिंह, मुकेश कुमार, राजा सिंह, प्रतीक सिंह, विशाल सिंह समेत कई लोग उपस्थित रहे।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment