बिहार के DGP ने कहा- रिया के ड्रग पेडलर से रिश्ते थे, साबित हो गया

Last Updated 08 Sep 2020 06:48:30 PM IST

पटना के रहने वाले बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में चल रही जांच के बीच मंगलवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया।


बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय

इसके बाद बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि रिया की गिरफ्तारी से यह तो तय हो गया कि उनके ड्रग पेडलर से रिश्ते थे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि रिया के खिलाफ कोई सबूत मिला होगा, तभी तो गिरफ्तार किया गया है। रिया की गिरफ्तारी के बाद डीजीपी पांडेय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ड्रग पेडलर्स के साथ संबंध में रिया चक्रवर्ती की पूरी तरह से पोल खुल गई है।

उन्होंने कहा, "सुशांत मामले में रिया बेदाग नहीं हैं, यह तो साबित हो गया। सुशांत मामले से ही सभी मामले जुड़े हैं।"

उन्होंने कहा कि जांच के विषय में उन्हें कुछ नहीं कहना। पांडेय ने कहा कि सीबीआई जांच एजेंसी है और प्रोफेशनल तरीके से काम करती है।

गौरतलब है कि सुशांत की मौत मामले में सीबीआई जांच कर रही है। इसी मामले में एनसीबी की टीम भी ड्रग्स के संबंध में जांच कर रही है। इस मामले में रिया के भाई शोविक को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
 

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment