बिहार : चॉकलेट बम विस्फोट में मां और बेटा घायल, जांच में जुटी पुलिस

Last Updated 08 Sep 2020 03:41:01 PM IST

बिहार के औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को बम विस्फोट में मां और बेटे घायल हो गए।


प्रतिकात्मक फोटो

विस्फोट के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। घायलों की हालत में फिलहाल सुधार है। ओबरा के थाना प्रभारी कृष्णा प्रसाद ने बताया कि, " भरुब गांव की रहने वाली सीता देवी सुबह अपने घर के पास ही कुछ लेने के लिए गई थी, तभी उसकी नजर एक चॉकलेट के डब्बे पर पड़ी और उसे वो अपने घर ले आई।

सीता देवी और उसका पुत्र संतोष कुमार ने जब चॉकलेट के डब्बे को खोलने की कोशिश की तो अचानक विस्फोट हो गया, जिससे मां, बेटे दोनों घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक चॉकलेट के डब्बे में दो बम रखे गए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों घायलों को इलाज के लिए दाउदनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों घायलों की स्थिति खतरे के बाहर बताई जा रही है।

उन्होंने बताया कि पुलिस फिलहाल मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बम का डिब्बा किसने रखा था, इस बात का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।
 

आईएएनएस
औरंगाबाद (बिहार)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment