JDU का तेजस्वी पर तंज -अहंकार एवं अनुभवहीनता तेजस्वी का करेंगे बेड़ा गर्क

Last Updated 03 Sep 2020 01:01:53 PM IST

बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कई विधायकों, विधान पार्षदों और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के महागठबंधन से नाता तोड़ने को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव पर कटाक्ष किया है।


JDU प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद(फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि यदि कोई राजनेता अहंकार और अनुभवहीनता का शिकार हो जाए तो उसका बेड़ा गर्क होना निश्चित है।

जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने गुरुवार को यहां कहा कि यदि कोई राजनेता अहंकार और अनुभवहीनता का शिकार हो जाए तो उसका बेड़ा गर्क होना निश्चित है। नेता प्रतिपक्ष श्री यादव पर यह बात बिल्कुल ही सटीक बैठती है। उनके अहंकार और अनुभवहीनता के कारण उनके अपने दल के नेताओं और घटक दल के साथी का ही उनके नेतृत्व पर से विश्वास उठता जा रहा है।
प्रसाद ने कहा कि यादव के अहंकार और अनुभवहीनता का ही परिणाम है कि हम महागठबंधन छोड़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल हो गया। उन्होंने कहा कि इसी तरह कई अन्य छोटे दल भी लगातार उनके नेतृत्व पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

वार्ता
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment