बिहार : 16 लाख बाढ़ पीड़ित परिवारों को दिया गया 6,000 रुपये की सहायता राशी

Last Updated 03 Sep 2020 10:48:31 AM IST

बिहार में बाढ़ प्रभावित इलाकों में बाढ़ का पानी उतरने के बाद स्थिति में सुधार हो रहा है। इस बीच, सरकार का दावा है कि 16 लाख से अधिक बाढ पीड़ित परिवारों के बैंक खाते में ग्रैचुट्स रिलीफ के तहत 6,000 रुपये भेजे गए हैं।


(फाइल फोटो)

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बुधवार को वीडिया कांफ्रेंसिंग के जरिए पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि बाढ़ की स्थिति में सभी जगहों पर काफी सुधार हो चुका है। उन्होंने बताया कि नदियों के बढ़े जलस्तर से बिहार के 16 जिलों के कुल 130 प्रखंडों की 1,333 पंचायतों के 83 लाख 62 हजार 451 लोग प्रभावित हुए थे।

उन्होंने दावा करते हुए कहा, "बाढ़ प्रभावित इलाकों से 5 लाख 50 हजार 792 लोग को निष्क्रमित किया गया। स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है। अब स्थिति में सुधार होने के कारण कहीं पर भी राहत केंद्र चलाने की आवश्यकता नहीं है, इसलिए राहत केंद्र नहीं चलाये जा रहे हैं।"

उन्होंने कहा कि प्रभावित इलाकों में अभी 22 कम्युनिटी किचेन चलाए जा रहे हैं, जिनमें प्रतिदिन 32,876 लोग भोजन कर रहे हैं।

उन्होंने बताया, "बाढ़ प्रभावित परिवारों को प्रति परिवार 6,000 रुपये की दर से ग्रैचुट्स रिलीफ का वितरण किया जा रहा है। अब तक 16 लाख 4 हजार 380 परिवारों को 6,000 रुपये की दर से 962 करोड़ 63 लाख रुपये का भुगतान डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में किया जा चुका है।"

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment