बिहार: राजद के 3 विधायकों ने 'लालटेन' छोड़कर थामा जदयू का 'तीर'

Last Updated 17 Aug 2020 05:35:24 PM IST

बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के तीन विधायकों ने सोमवार को जनता दल (युनाइटेड) की सदस्यता ग्रहण कर ली।


जद(यू) प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक समारोह में राजद के तीन विधायक -- प्रेमा चौधरी, महेश्वर यादव और अशोक कुमार ने राजद की 'लालटेन' छोडकर जदयू का 'तीर' थाम लिया। इन सभी विधायकों को मंत्री बिजेन्द्र यादव, नीरज कुमार और श्रवण कुमार ने जद(यू) की सदस्यता दिलाई

उल्लेखनीय है कि राजद ने रविवार को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में प्रेमा चौधरी, महेश्वर यादव और फराज फोतमी को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था।

फातमी फिलहाल पटना से बाहर हैं। कहा जा रहा है कि यही कारण है कि उन्होंने सोमवार को जदयू की सदस्यता ग्रहण नहीं की।

जदयू की सदस्यता ग्रहण करने के बाद महेश्वर यादव ने कहा कि राजद में अब आंतरिक लोकतंत्र समाप्त हो चुका है। इसमें केवल परिवारवाद चल रहा है। उन्होंने कहा गरीबों, दबे-कुचलों के लिए बनाई गई राजद आज उद्योगपतियों की पार्टी बन गई है। उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों को लोकसभा और राज्यसभा भेजा जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि प्रेमा चौधरी, महेश्वर यादव और फ राज फोतमी पहले भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते रहे हैं।
 

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment