IPS विनय तिवारी के क्वारंटीन पर बोले नीतीश, मुंबई में हमारे अधिकारी के साथ जो हुआ वह सही नहीं है

Last Updated 03 Aug 2020 11:27:14 AM IST

बिहार पुलिस के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी के मुंबई पहुंचने के साथ ही जबरन क्वारंटीन किए जाने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी नाराज हैं।


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

नीतीश ने कहा है कि हमारे अधिकारी के साथ मुंबई में जो हुआ, वह सही नहीं है।

पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मुंबई गए आईपीएस अधिकारी के साथ जो हुआ वह सही नहीं हुआ। वो अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमारे पुलिस महानिदेशक इस मामले में महाराष्ट्र के अधिकारियों से बात करेंगे।

इस बीच, हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मसले पर सीबीआई जांच के संबंध में कोई बात नहीं की।

उल्लेखनीय है कि बिहार पुलिस की चार सदस्यीय पुलिस टीम मुंबई में सुशांता आत्महत्या मामले की जांच कर रही है। इसी सलिसिले में आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को रविवार को मुम्बई भेजा गया था लेकिन रात करीब 11 बजे बीएमसी ने तिवारी को क्वारंटाइन कर दिया।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment