बिहार में बाढ़ और कोरोना से निपटने के लिए 'टास्क फोर्स' बनाएगी भाजपा

Last Updated 24 Jul 2020 05:24:56 PM IST

बिहार में गहराते कोरोना संकट और बाढ़ की विभीषिका से निपटने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जिलास्तर पर टास्क फोर्स बनाएगी।


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने यहां शुक्रवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि सरकार और जनता द्वारा बरती जा रही तमाम सावधानियों के बावजूद विगत कुछ दिनों में बिहार में जिस तरह से कोरोना का प्रसार हुआ है, उससे एक बात स्पष्ट है कि इस मुद्दे पर और सतर्कता बरतने की जरूरत है।"

उन्होंने कहा कि राज्य में बाढ़ का संकट भी गहराने लगा है, ऐसे में समाज और जनता के प्रति अपनी जिम्मेवारियों के तहत बिहार भाजपा पूरे दम-खम से इन आपदाओं का मुकाबला करने में जुट चुकी है।

राज्य भाजपा प्रमुख ने कहा, "इन आपदाओं से मुकाबले के लिए बिहार भाजपा जल्द ही राज्य के सभी जिलों में एक विशेष टास्क फोर्स का गठन करने वाली है, जिसका एकमात्र उद्देश्य कोरोना, बाढ़ और अन्य समस्याओं से निपटने में जनता की मदद करना रहेगा। इसके अतिरिक्त इस टास्क फोर्स के सदस्य केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे कामों में भी स्वयंसेवक की भांति अपना समुचित सहयोग करेंगे।"

लोगों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अभी हाल के दिनों में जिस तरह से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है, उसने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। आम और खास दोनों को चपेट में ले रही इस महामारी के कारण इस बार हमारी पार्टी के कई नेता व कार्यकर्ता भी संक्रमित हो चुके हैं। ऐसे में आग्रह है कि संकट में घबराएं नहीं, बल्कि और ज्यादा सजग व सावधान रहें।"

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment