बिहार में बाढ़ से घिरी बच्ची को एनडीआरएफ ने बचाया

Last Updated 22 Jul 2020 04:36:16 PM IST

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के बंजरिया प्रखंड में बाढ़ से घिरी एक बच्ची को सांप ने काट लिया, और इसकी सूचना मिलने पर पहुंचीएनडीआरएफ की टीम ने त्वरित कार्रवाई कर रेस्क्यू बोट की मदद से उसे सुरक्षित निकाल लिया और अस्पताल पहुंचाया। सर्पदंश से पीड़ित बच्ची अभी सामान्य बताई जा रही है।


एनडीआरएफ 9वीं बटालियन के कमांडेंट विजय सिन्हा ने बुधवार को बताया, "जिला प्रशासन से मंगलवार रात करीब नौ बजे मोतिहारी में तैनात एनडीआरएफ के प्रभारी अधिकारी को गंडक नदी बाढ़ प्रभावित जाटवा गांव में एक सर्पदंश पीड़ित 10 वर्षीय बालिका के बारे में सूचना मिली।"

सिन्हा ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए सहायक उपनिरीक्षक कौशल किशोर के नेतृत्व में दो रेस्क्यू बोट की मदद से रात के अंधेरे में छह किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर जाटवा गांव पहुंची। एनडीआरएफ की टीम सर्पदंश पीड़ित 10 वर्षीय बालिका नूरजहां खातून और उनके परिवार के सदस्यों को गांव से सुरक्षित तरीके से बंजरिया पहुंचाया।

जिला प्रशासन ने इसके बाद पीडिता को सदर अस्पताल, मोतिहारी पहुंचाया। पीड़िता की स्थिति फिलहाल सामान्य बताई जा रही है।

कमांडेंट विजय सिन्हा ने बताया, "वर्तमान में एनडीआरएफ की कुल 21 टीमें बिहार राज्य के 12 जिलों पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, सारण, पटना, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज और कटिहार जिलों में मुस्तैदी से तैनात हैं। पूर्वी चम्पारण जिला में सहायक कमांडेंट अरविंद मिश्रा के नेतृत्व में दो टीमें मोतिहारी और संग्रामपुर में तैनात हैं।"

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment