बिहार में पुलिस ने नक्सलियों के हथियार और विस्फोटक बरामद किए

Last Updated 14 Oct 2019 01:15:39 PM IST

बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के जंगल से पुलिस ने नक्सलियों द्वारा बड़ी मात्रा में छिपाकर रखे गए हथियार और विस्फोटक बरामद किए हैं।


मोहनपुर के थाना प्रभारी रविभूषण ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सलियों के द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बरदाग गांव में हथियारों को छिपाकर रखा गया है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने संयुक्त रूप से रविवार को जंगल में छापेमारी की।

उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान पांच-पांच किलोग्राम वजन के दो केन बम, एक राईफल, 18 डेटोनेटर और नौ गोलियां और नक्सलियों के पोशाक बरामद किए गए हैं। उन्होंने हालांकि बताया कि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

इस सामान की बरामदगी से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि नक्सलियों ने किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रची थी। सूत्रों के मुताबिक इसका उपयोग सुरक्षाबलों के खिलाफ भी किया जा सकता था। थाना प्रभारी ने बताया कि एसएसबी के बम निरोधक दस्ते ने गांव के किनारे बम को निष्क्रिय कर दिया।
 

 

आईएएनएस
गया


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment