दलित बच्चे स्कूल में खाते हैं अलग बैठकर खाना

Last Updated 30 Aug 2019 05:40:40 AM IST

जिले के एक प्राथमिक विद्यालय में मध्याह्न भोजन योजना के तहत दिए जाने वाले भोजन के दौरान कथित भेदभाव का मामला सामने आया है।


दलित बच्चे स्कूल में खाते हैं अलग बैठकर खाना (Symbolic picture)

घटना के सोशल मीडिया और टीवी चैनलों पर वायरल हुए वीडियो में दलित बच्चों के साथ खाना खाने को लेकर कथित भेदभाव नजर आ रहा है।
जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने आरोप को निराधार करार देते हुए मामले की गहराई से जांच के आदेश दिये हैं। वायरल वीडियो में बलिया नगर के रामपुर का प्राथमिक विद्यालय दिख रहा है, जहां सामान्य वर्ग के बच्चे दलित बच्चों के साथ भोजन नहीं करते और दलित बच्चे स्कूल से मिलने वाली थाली में भोजन नहीं करते।

दलित बच्चे थाली अपने घर से लेकर आते हैं । वीडियो में मिड डे मील दलित बच्चे अलग बैठकर करते दिखाई दे रहे हैं। ऐसे बच्चों का कहना है कि वे थाली घर से लाते हैं। हालांकि स्कूल के प्रधानाध्यापक पुरुषोत्तम गुप्ता का कहना है कि थोड़ा बहुत भेदभाव बच्चे रखते हैं।

भाषा
बलिया


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment