बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिए : नीतीश

Last Updated 21 May 2019 06:00:09 PM IST

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा मंगलवार रात को आयोजित रात्रिभोज में शामिल होने से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य को विशेष दर्जा दिया जाना चाहिए।


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

जनता दल यूनाइटेड (जद-यू) अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मीडिया से कहा, "हम अब भी बिहार को विशेष दर्जा दिलाने के पक्ष में हैं। यह मुद्दा हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हम इस मुद्दे को उठाते रहेंगे।"

नीतीश कुमार ने अनुच्छेद 370 हटाने की भारतीय जनता पार्टी की मांग को लेकर मतभेद के बारे में कहा, "इसमें कोई अंतर्विरोध नहीं है। हमने हमेशा यही कहा है कि अनुच्छेद 370 को नहीं हटाया जाना चाहिए, यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू नहीं किया जाना चाहिए, अयोध्या विवाद को आपसी सहमति/अदालत के हस्तक्षेप के जरिए सुलझाया जाना चाहिए। हमने भाजपा के साथ जब गठजोड़ किया था, तभी से हम इन बातों पर कायम हैं।"



उन्होंने कहा कि भाजपा उनका रुख जानती है, लेकिन दोनों दलों के बीच कोई मतभेद नहीं है।

नीतीश ने लोकसभा चुनाव में राजग की जीत पर भी पूरा भरोसा जताया।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment