लालू का तंज- नोटबंदी से त्रस्त जनता अब करेगी 'कमल' के फूल की वोटबंदी

Last Updated 04 Apr 2019 03:00:04 PM IST

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने नोटबंदी और रोजगार के मुद्दे पर इशारों की इशारों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला किया है।


राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)

यादव के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से आज किये ट्वीट में कहा गया है, ‘‘उसने नोटबंदी ही नहीं रोगारबंदी भी की है और युवाओं की सोचबंदी भी। अब जनता करेगी कमल के फूल की वोटबंदी।’’

 

राजद सुप्रीमो ने इससे पूर्व एक अन्य ट्वीट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा था, ‘‘नीतीश कहते हैं कि अब लालटेन की जरूरत नहीं है। लेकिन, यह नहीं जानते बिजली जाने पर तो लालटेन जलाना पड़ता ही है। अब कोई नीतीश को समझाए उसका निशान तीर तो द्वापर युग में ही खत्म हो गया था अब उनका वह ‘तीरवा’ कमल के फूल को चीरने के काम आ रहा है।’’

 

उल्लेखनीय है कि बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजा पाने के बाद राजद सुप्रीमो इन दिनों कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे है। श्री यादव का इलाज रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में चल रहा है। यादव की अनुपस्थिति में उनके परिवार के सदस्य और समर्थक उनके ट्विटर हैंडल को चला रहे हैं।

वार्ता
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment