पटना पहुंचा बिहार के दोनों शहीद सपूतों का पार्थिव शरीर, गगनभेदी नारों से गूंजा हवाईअड्डा

Last Updated 16 Feb 2019 01:02:42 PM IST

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए बिहार के दोनों सपूतों रतन कुमार ठाकुर और संजय कुमार सिन्हा के पार्थिव शरीर शनिवार को पटना हवाई अड्डा पहुंचे।


पटना पहुंचा बिहार के दोनों शहीद सपूतों का पार्थिव शरीर, लगे नारे

पार्थिव शरीरों के यहां पहुंचते ही पूरा हवाई अड्डा परिसर 'भारत माता की जय', 'शहीद अमर रहें' जैसे गगनभेदी नारों से गूंज उठा।

बिहार के दोनों शहीद सपूतों के पार्थिव शरीरों को 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, मंत्री नंदकिशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, रामपाल यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित कई नेताओं और अधिकारियों ने शहीद जवानों के पार्थिव शरीरों पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्घांजलि दी।

इसके बाद मसौढ़ी के शहीद जवान संजय का पार्थिव शरीर तारेगना स्थित उनके पैतृक गांव ले जाया जा रहा है, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। शहीद रतन कुमार ठाकुर के पार्थिव शरीर को पटना में अंतिम विदाई देने के बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव भागलपुर के कहलगांव ले जाया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को पुलवामा में आतंकी हमले के बाद बिहार के लोगों में आक्रोश है। लोग सरकार से इन शहीद जवानों का बदला लेने की मांग कर रहे हैं।
 

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment