लालू, जगदीश शर्मा, राणा समेत 16 की सजा पर बहस पूरी, सजा कल

Last Updated 05 Jan 2018 05:40:08 PM IST

चारा घोटाले से जुड़े लालू प्रसाद यादव, आरके राणा, जगदीश शर्मा एवं तीन वरिष्ठ पूर्व आईएएस अधिकारियों समेत 16 लोगों की सजा के बिन्दु पर अदालत में बहस पूरी, सजा सुनाने के लिए कल दो बजे का समय निर्धारित किया है.


चारा घोटाले से जुड़े लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)

चारा घोटाले से जुड़े देवघर कोषागार से 89 लाख, 27 हजार रूपये की अवैध निकासी के मामले में आज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, आरके राणा, जगदीश शर्मा एवं तीन वरिष्ठ पूर्व आईएएस अधिकारियों समेत 16 लोगों की सजा के बिन्दु पर अदालत में बहस पूरी हो गयी और अदालत ने सजा सुनाने के लिए कल दो बजे का समय निर्धारित किया है.

अदालत में आज दो बजे सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद एवं राजद के दूसरे नेता आरके राणा की पेशी जेल से ही वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कराने के निर्देश दिये.

इसके बाद न्यायाधीश ईकोर्ट पहुंचे और वहां ई लिंक के माध्यम से लालू यादव एवं आरके राणा की अदालत में पेशी कराई गयी. अदालत ने सजा के बिंदु पर लालू के वकीलों की बहस सुनी जिसमें उन्होंने उनकी लगभग 70 वर्ष की उम्र होने और बीमार होने की बार-बार दुहाई दी.



अदालत ने एक-एक कर बाद में अन्य शेष सात अभियुक्तों की भी सजा के बिन्दु पर उनकी उपस्थिति में बहस सुनी. ये सभी अदालत में हाजिर हुए.

लालू के वकील चितरंजन प्रसाद ने बताया कि अदालत ने सजा के बिन्दु पर सभी की बहस सुनने के बाद इस मामले में आदेश के लिए कल दोपहर दो बजे का समय निर्धारित किया है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment