बगैर दहेज सादगी से हुई सुशील मोदी के बेटे की शादी, आशीर्वाद देने पहुंचे लालू, नीतीश दिखे अलग-थलग

Last Updated 04 Dec 2017 10:17:34 AM IST

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के बेटे उत्कर्ष तथागत और कोलकाता निवासी नवलजी केदारनाथ जी वर्मा की सुपुत्री यामिनी की शादी रविवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सादगी से संपन्न हो गई.


बगैर दहेज सादगी से हुई सुशील मोदी के बेटे की शादी

सामाजिक व राजनीतिक हलकों में संदेश देने वाली इस शादी में 150 अतिथियों ने अपना अंगदान किया. वहीं 350 लोगों ने बगैर दान दहेज की शादी करने का संकल्प पत्र भरा. इस शादी में तीन राज्यों के राज्यपाल, तीन राज्यों के मुख्यमंत्री व कई केन्द्रीय मंत्रियों ने भाग लिया.

शादी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ठीक समय पर 3 बजे पहुंचे. वर व वधू पक्ष की तरफ से मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही. दूसरी तरफ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद शादी में आकषर्ण बने हुए थे. लालू व पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र एक साथ बैठे हुए थे. खास रहा कि जहां सभी आगंतुक मंत्रीगण व विशिष्ट जन मुख्यमंत्री व राज्यपाल से बारी-बारी मिल रहे थे वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व लालू प्रसाद दोनों अलग- अलग रहे.

शादी संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत सभी विशिष्ट अतिथियों ने मंच पर जाकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया. शादी में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी, गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा, बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, मेघालय के राज्यपाल गंगा प्रसाद, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के साथ कई केन्द्रीय मंत्रियों ने भाग लिया.

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी आए थे. केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली, रामविलास पासवान, राधामोहन सिंह, अनंत कुमार, रविशंकर प्रसाद, जेपी नड्डा, धम्रेन्द्र प्रधान, हषर्वर्धन, केन्द्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव, उपेन्द्र प्रसाद कुशवाहा, गिरिराज सिंह , सांसद पप्पू यादव, पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन भी समारोह में शरीक होकर वर-वधू को आशीर्वाद दिए.

पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद राजीव प्रताप रूडी, रालोसपा सासंद रामकुमार, लोजपा सांसद चिराग पासवान समेत एनडीए के एक-दो सांसद छोड़ सभी सांसद शादी में आए थे. पंडित रमेश जोशी ने वैदिक मंत्रों से शादी करायी. 3-5 बजे के बीच बिहार वेटनरी कॉलेज के मैदान में बिना दहेज, बैंड, बाजा,बारात, नाच-गाने और भोज की शादी संपन्न हुई. चाय की व्यवस्था थी. बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, विधान परिषद के उप सभापति समेत राज्य सरकार में शामिल लगभग सभी मंत्रियों ने शादी में भाग लिया. 

वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला, खाद्य व प्रसंस्करण राज्यमंत्री साध्वी निरंजना ज्योति भी शादी में आई थीं. सभी आमंत्रितों को चार-चार लड्डू प्रसाद स्वरूप तथा पाणि ग्रहण संस्कार की पुस्तिका भेंट की गयी.

महत्वपूर्ण है कि उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के बेटे की शादी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े नेताओं की खासी संख्या देखी गई. संगठन मंत्री नागेन्द्र जी समेत सूबे में तैनात कई पूर्णकालिक कार्यकर्ता अतिथियों के स्वागत में जुटे थे. साथ ही खुद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय व पार्टी के प्रवक्ता राजीव रंजन, प्रेम रंजन पटेल, अजफर शमसी समेत पार्टी के पदाधिकारी अतिथियों के सत्कार में जुटे थे.

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से गले मिले और कहा कि वह वर-वधू को आशीर्वाद देने आए हैं.

 

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment