बिहार में नक्सलियों ने 8 वाहन फूंके, जेसीबी चालक की हत्या

Last Updated 15 Apr 2017 12:02:45 PM IST

बिहार में लखीसराय जिले के चानन थाना क्षेत्र के बसतपुर गांव में नक्सलियों ने शुक्रवार देर रात एक अवैध बालू केंद्र पर धावा बोलकर पांच ट्रक सहित आठ वाहनों को फूंक दिया तथा एक जेसीबी चालक की गोली मारकर हत्या कर दी.


(फाइल फोटो)

पुलिस के अनुसार, अवैध बालू खनन करने वाले लोगों द्वारा किऊल नदी से अवैध तरीके से बालू का खनन कर बसतपुर के गंगटिया घाट पर जमा किया जाता है. फिर ट्रकों पर लोड कर उसे बाहर भेजा जाता है. शुक्रवार देर रात 15-20 हथियारबंद नक्सलियों ने सेंटर पर हमला बोल दिया और वहां खड़े वाहनों को आग के हवाले कर दिया.

चानन के थाना प्रभारी दीपक कुमार ने शनिवार को बताया कि नक्सलियों ने पांच ट्रक, एक जेसीबी, एक ट्रैक्टर और एक मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया तथा जेसीबी मशीन के चालक भंडार गांव निवासी राजेश बिंद (22) की गोली मारकर हत्या कर दी.

उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने अंदेशा जताया कि नक्सलियों ने संभवत: लेवी (जबरन पैसा वसूली) नहीं मिलने के कारण उक्त घटना को अंजाम दिया.
 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment