बिहार के IAS संजीव कुमार सिन्हा बने बीएसएससी के अध्यक्ष

Last Updated 30 Mar 2017 07:06:09 PM IST

बिहार सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी संजीव कुमार सिन्हा को बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) का अध्यक्ष नियुक्त किया है.


IAS अधिकारी संजीव कुमार सिन्हा (फाइल फोटो)

बिहार सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा गुरुवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, "बिहार मानवाधिकार आयोग के सचिव 1986 बैच के आईएएस अधिकारी संजीव कुमार सिन्हा को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक बीएसएससी के अध्यक्ष पद पर पदस्थापित किया जाता है."

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने बीएसएससी के तत्कालीन अध्यक्ष सुधीर कुमार की गिरफ्तारी के बाद यह पद रिक्त था.



गौरतलब है कि इसी साल फरवरी महीने में आयोजित बीएसएससी की इंटर स्तरीय परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक होने के बाद सरकार ने परीक्षा को रद्द करते हुए पूरे मामले की जांच के लिए एक विशेष अनुसंधान टीम (एसआईटी) का गठन किया था.

एसआईटी ने अब तक इस मामले में बीएसएससी के अध्यक्ष सुधीर कुमार और सचिव परमेश्वर राम सहित 31 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment