गया में माओवादियों ने निजी निर्माण कंपनी के कई वाहनों में आग लगायी

Last Updated 17 Mar 2017 12:53:02 PM IST

बिहार में उग्रवाद प्रभावित गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के उग्रवादियों ने गुरूवार देर रात एक निजी निर्माण कंपनी के जेसीबी मशीन और कई वाहनों में आग लगा दी.


माओवादियों ने कई वाहनों में लगायी आग (फाइल फोटो)

बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले के मोहनपुर थाना अंतर्गत जयप्रकाश नगर गांव के पास प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के हथियारबंद दस्ते ने बीती रात भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड (गेल) के आठ वाहनों को आग के हवाले कर दिया.
    
मगध प्रक्षेत्र के उपमहानिरीक्षक सौरभ कुमार ने शुक्रवार को बताया कि करीब 15 माओवादियों ने बीती रात जयप्रकाश नगर गांव के पास गेल के पांच ट्रैक्टरों, दो जेसीबी मशीनों और एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया.     

उन्होंने कहा कि माओवादियों ने संभवत: लेवी देने से गेल के इनकार करने पर इस घटना को अंजाम दिया.


    
कुमार ने बताया कि माओवादियों ने घटनास्थल से फरार होने से पहले गेल के कर्मचारी संतोष सिंह, गिरधारी साव और मत्स्य कुमर के साथ मारपीट की और उनके मोबाइल फोन छीन लिए.
    
उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक :नगर: अवकाश कुमार अतिरिक्त बल के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.
 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment