बीएसईबी का फैसला, 12वीं की परीक्षा के लिए उत्तर पुस्तिका की होगी बारकोडिंग

Last Updated 10 Feb 2017 07:24:13 PM IST

बिहार में इस साल बारहवीं की परीक्षा को नकल रहित सुनिश्चित करने के लिए बीएसईबी ने शुक्रवार को उत्तर पुस्तिकाओं की बारकोडिंग और किसी भी केंद्र पर नकल की शिकायतों से निपटने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप समेत कई कदम उठाने का फैसला किया है.


(फाइल फोटो)

बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (बीएसईबी) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जिले के अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए विस्तृत बैठक की, ताकि यह सुनिश्चित किया जाए कि 2017 की बारहवीं की परीक्षा के दौरान कोई नकल ना हो.

राज्य में बारहवीं की परीक्षा 14 फरवरी से शुरू होगी और यह 25 फरवरी को खत्म होगी. बीएसईबी ने एक बयान में कहा कि बीएसईबी सचिव अनूप कुमार सिन्हा, परीक्षा नियंत्रक यूके चौबे और अन्य अधिकारियों ने उत्तर पुस्तिकाओं की बारकोडिंग कराने का फैसला किया है.

बयान में कहा गया, ‘उत्तर पुस्तिकाओं की बारकोडिंग की मैट्रिक परीक्षा और 12 वीं स्तर की कम्पार्टमेंट परीक्षा में सफलता को देखकर 2017 की बारहवीं परीक्षा के लिए इसकी योजना बनायी गयी है.’

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment